In an address to the nation, PM Modi announces India has destroyed a live low orbit satellite during a missile test that puts the country in the category of Space Super League. PM Modi said India is now the fourth country after United States, Russia and China.
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए एक बड़ी सफलता को साझा किया है । भारत की इस सफलता से अब अंतरिक्ष में भी तिरंगा लहराएगा । बता दें कि दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार अमेरिका, रूस और चीन के बाद अब भारत चौथे नंबर पर स्पेस पावर बन चुका है ।
#Missionshakti #PMModi #Superpower